छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल द्वारा महाराजाअग्रसेन जी के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी पर कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग अमित बघेल के द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी पर शीघ्र कठोर कार्यवाही की जाए -आशीष गुप्ता



सीहोर। सीहोर हाल ही में छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल द्वारा हमारे आराध्य महाराजा अग्रसेन जी के प्रति अत्यंत अभद्र, अमर्यादित एवं आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। इस टिप्पणी से न केवल अग्रवाल समाज बल्कि पूरे देश के करोड़ों लोगों की धार्मिक एवं सामाजिक भावनाएं गहराई से आहत हुई हैं।

महाराजा अग्रसेन जी अग्रवाल समाज के अग्रप्रवर्तक हैं, जिन्होंने एक रुपया और एक ईंट के सिद्धांत से समाज में समानता, सहयोग और आर्थिक एकता का संदेश दिया। उनके आदर्श आज भी सामाजिक समरसता, सेवा भावना और राष्ट्र निर्माण के प्रेरणास्रोत हैं। ऐसे महान पुरुष के प्रति अपमानजनक टिप्पणी समाज की आस्था और संस्कृति पर कुठाराघात के समान है।

यह भी उल्लेखनीय है कि अमित बघेल पूर्व में भी अनेक महापुरुषों, समाजों एवं संतों के प्रति अपमानजनक वक्तव्य दे चुके हैं। उनके खिलाफ विभिन्न जिलों में एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है और कई बार विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं। स्पष्ट है कि वे सस्ती लोकप्रियता पाने के उद्देश्य से समाज में वैमनस्य फैलाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं, जो राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा है।

इस गंभीर प्रकरण पर अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष गुप्ता अग्रवाल ने गहरी नाराजग़ी व्यक्त करते हुए निवेदन किया है कि अमित बघेल पर शीघ्र कठोर कार्यवाही की जाए। अमित बघेल के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत त्वरित एवं कठोर कार्यवाही की जाए।

भविष्य में इस प्रकार की समाजविरोधी एवं धार्मिक भावनाएं भडक़ाने वाली गतिविधियों पर रोक हेतु स्थायी कानूनी प्रावधानों को सख्ती से लागू किया जाए।

यदि शीघ्र उचित कार्यवाही नहीं की गई, तो अग्रवाल समाज देशव्यापी विरोध आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।



Post a Comment

0 Comments