सीहोर। चौपाल लगाकर विधायक सुदेश राय ने नागरिकों की समस्याओं को सुना और तत्काल समस्याओं शिकायतों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को कॉल कर निर्देशित किया। विधायक कार्यालय के बाहर जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विधायक सुदेश राय के द्वारा अपने कार्यालय के स्टाफ के साथ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों से आने वाले नागरिकों की समस्याओं को चोपाल लगाकर सुना और अपने स्टाफ को संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण के लिए पत्राचार करने मौखिक निर्देशित करने के लिए कहा। चौपाल में शहर सहित श्यामपुर दोराहा अहमदपुर देवीपुर से लोग पहुंचे। कृषि र्भमि का बटान नहीं होने, नामांतरण नहीं होने, बिजली के बिल अधिक आने, पेंशन राशि कम मिलने सहित अन्य समस्याएं चौपाल के दौरान विधायक सुदेश राय के समक्ष नागरिकों के द्वारा प्रस्तुत की गई।
0 Comments