पण्डित प्रदीप मिश्रा देंगे सीहोर को मोक्ष वाहन और फ्रीजर, जिला अस्पताल को भी मिलेगी सुविधा गांधी-शास्त्री जयंती पर समाजसेवा का बड़ा उपहार, पण्डित प्रदीप मिश्रा की अनोखी पहल मानव सेवा को समर्पित—2 अक्टूबर को नपा और जिला अस्पताल को मिलेंगे फ्रीजर व मोक्ष वाहन


सीहोर, महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती (2 अक्टूबर) के अवसर पर प्रसिद्ध कथा वाचक पण्डित प्रदीप मिश्रा समाजसेवा का एक और उदाहरण पेश करेंगे। इस दिन वे नगर पालिका परिषद (नपा) को मोक्ष वाहनऔर एक बॉडी फ्रीजर भेंट करेंगे। साथ ही, जिला अस्पताल सीहोर को भी एक बॉडी फ्रीजर प्रदान किया जाएगा।

इस सेवा कार्य से जरूरतमंद परिवारों को अंतिम संस्कार से जुड़ी सुविधाओं में बड़ी राहत मिलेगी। समाज में अपनी कथा वाणी से आध्यात्मिक ऊर्जा देने वाले पण्डित प्रदीप मिश्रा ने हमेशा जनहित को प्राथमिकता दी है।

स्थानीय लोग इसे उनकी बड़ी मानवीय पहल मान रहे हैं.

Post a Comment

0 Comments