सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित स्वच्छता श्रमदान एवं पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल हुए राजस्व मंत्री प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश का निरंतर विकास हो रहा है - राजस्व मंत्री

 सीहोर, 22 सितंबर, 2025   राजस्व मंत्री श्री करणसिंह वर्मा "सेवा पखवाड़ा" अभियान के तहत जिले के ग्राम बिछौली, नीलबढ़ और ग्राम बारहखंडा में आयोजित स्वच्छता श्रमदान एवं पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया और झाडू लगाकर नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया।

     इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री करणसिंह वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश का निरंतर विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जन भागीदारी, स्वच्छता, सेवा और जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को व्यापक स्वरूप देने एवं नागरिकों में स्वच्छता, सेवा, स्वास्थ्य और सामुदायिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सेवा पखवाड़ा अभियान संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक इस अभियान को अपना व्यक्तिगत दायित्व समझकर सक्रिय भागीदारी करे।

    उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर न केवल अपने गांव-शहर को स्वच्छ और सुंदर बना सकते हैं बल्कि आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ पर्यावरण भी सौंप सकते हैं। सामूहिक प्रयास और सेवा की भावना से ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे कदम, जैसे स्वच्छता रखना, पौधा लगाना बड़े बदलाव की नींव रखते हैं। इस दौरान श्री पंकज गुप्ता, जिला वनमंडलाधिकारी श्रीमती अर्चना पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments