एक बगिया मां के नाम योजना के हितग्राहियों का प्रशिक्षण आयोजित


सीहोर, 22 सितंबर, 2025     सीहोर जनपद पंचायत सभाकक्ष में एक बगिया मां के नाम योजना के चयनित हितग्राहियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में योजना के तहत चयनित समूह की दीदियों पौधारोपण की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि पौधे किस प्रकार लगाना चाहिए, किस साइज गड्ढा खोदना चाहिए, कितनी दूरी पर पौधे लगाना चाहिए, ग्राफ्टेड पौधे क्यों जरूरी है, उसकी देखभाल खाद कब देना चाहिए, कीटनाशक का उपयोग कब और कितना करना चाहिए सहित सभी आवश्यक जानकारी दी गई।

  प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर श्री दिनेश वर्फा, जनपद सीईओ श्रीमती नमिता बघेल, एपीओ श्री गुलाब सिंह अहिरवार सहित ग्राम पंचायत झरखंड, कतपोन, राजूखेड़ी, सेवनिया एवं खंडवा की 35 हितग्राही समूह की दीदियां एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments