पेंशन प्रकरणों के शीध्रता से निराकरण के लिए शिविर आयोजित कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को पेंशन प्रकरणों के निराकरण के दिये निर्देश

 सीहोर,23 सितम्बर,2025    जिला पेंशन कार्यालय सीहोर में लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए 24 सितम्बर को शिविर आयोजित किया गया है। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिये है कि 24 सितम्बर को आयोजित पेंशन निराकरण शिविर में अपने अधिनस्थ कार्यालय के सेवानिवृत अधिकारियों और कर्मचारियों के लंबित पेंशन प्रकरण का शीध्रता से निराकरण कराये इसमें की प्रकार की कठिनाईयों के निराकरण के लिए जिला पेंशन कार्यालय में शिविर आयोजित किया गया है।


      शिविर में आप अपने अधिनस्थ लेखा सहायक/स्थापना प्रभारी/पेंशन प्रकरण क्रियेटर के साथ लंबित पेंशन प्रकरणों की सेवापुस्तिका एवं समस्त संलग्न दस्तावेजो के साथ 24 सितम्बर को दोप 12 बजे जिला पेंशन कार्यालय में अनिवार्यत उपस्थित होना सुनिश्चित करें। साथ ही आप अपने साथ लबित पेंशन प्रकरणों में न्यायालय प्रकरणो एव विभागीय जांच संबंधी लंबित प्रकरणों की अद्यतन स्थिती एवं आपके द्वारा तत्संबंधी की गई कार्यवाही स्पष्ट करते हुये पत्र भी साथ लेकर आवें।

Post a Comment

0 Comments