सेवा पखवाड़ा के तहत जिलेभर में आयोजित की जा रही हैं अनेक गतिविधियां 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है सेवा पखवाड़ा


सीहोर। कलेक्टर बालागुरू के. के निदेशानुसार जन भागीदारी, स्वच्छता, सेवा और जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को व्यापक स्वरूप देने एवं नागरिकों में स्वच्छता, सेवा और सामुदायिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सीहोर जिले में सेवा पखवाड़ा अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के स्वदेशी उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए स्व सहायता समूह की दीदियों द्वारा स्थानीय उत्पादों के स्टॉल लगाए जा रहे है। यह सेवा पखवाड़ा अभियान 02 अक्टूबर तक चलेगा। अभियान के तहत 26 सितंबर को जिलेभर में अनेक स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रम, पौधरोपण कार्यक्रम, स्वच्छता रैली, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता सभा, स्वच्छता संवाद सहित अनेक गतिविधियां आयोजित की गईं। सेवा पखवाड़ा के तहत नगर परिषद बुधनी जिला में स्वयं सहायता समूह एवं पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों का वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी प्रकार ग्राम सिद्दीकगंज, पीली करार, जावर सीएचसी, आष्टा सिविल अस्पताल, कोठरी में स्वच्छता मित्र सुरक्षा शिविर आयोजित किया गया। ग्राम पाटन में निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।

Post a Comment

0 Comments