बॉलीवुड स्टार हीरो रणविजय से पूर्व नपाध्यक्ष राकेश राय ने की भेंट


सीहोर। बॉलीवुड स्टार हीरो रणविजय ने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय से भेंट की। इस मौके पर श्री राय ने कहाकि कई दिनों से सीहोर जिले में चल रही शूटिंग से सीहोर का नाम हो रहा रोशन कई युवा वर्ग को मिल रहा रोजगार व टीवी पर अपनी कला दिखाना का सुनहरा मौका मिलता है।

उन्होंनें हीरो रणविजय से की अपील की आप ऐसे ही सीहोर में शूटिंग करते रहे जिससे हमारे सीहोर के लोगो को रोजगार मिलता रहे ओर सीहोर का नाम पूरे वर्ल्ड में रोशन होता रहे। सीहोर जिले में फिल्मों की शूटिंग के लिए एक अनुकूल माहौल है। सीहोर का प्राकृतिक सौंदर्य और आसपास के गांवों का वातावरण फिल्म निर्माताओं की पसंद बन गया है। अब जिले के गांवों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिल रही है। स्टार हीरो रणविजय यहां पर शूटिंग के लिए आए है, इस मौके पर उन्होंने श्री राय से भेंट कर चर्चा की। 



Post a Comment

0 Comments