सीहोर शिक्षा विभाग की कार्रवाई: ओवरलोड स्कूली वाहनों पर कसी लगाम



सीहोर। जिले में लंबे समय से ठूस-ठूस कर भरे जा रहे स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर आखिरकार शिक्षा विभाग की नींद टूटी। जिला शिक्षा अधिकारी की संवेदनशीलता दिखी और सोमवार को विभिन्न स्कूली वाहनों की जांच की गई।

जांच में सामने आया कि कई वाहन चालकों के पास गाड़ियों के जरूरी कागजात तक मौजूद नहीं हैं। वहीं, अधिकांश वाहनों में बच्चों को ओवरलोड कर ले जाया जा रहा था, जिससे उनके जीवन के साथ सीधा खिलवाड़ हो रहा था।

अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि इसी तरह बिना लाइसेंस, बिना कागज और टैक्सी कोटे के बाहर चल रहे प्राइवेट वाहनों का उपयोग जारी रहा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग ने साफ कहा है कि बच्चों की सुरक्षा से समझौता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments