सीहोर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहवासी इन दिनों गहरी परेशानी से गुजर रहे हैं। कॉलोनी के समीप बन रहे रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण लोगों के लिए संकट बन गया है। कॉलोनीवासियों का आरोप है कि ब्रिज निर्माण एजेंसी ने सर्विस लेन केवल एक तरफ बनाने का निर्णय लिया है, जिससे हादसों की आशंका बढ़ गई है।
रहवासियों का कहना है कि यदि दोनों ओर सर्विस लेन का निर्माण नहीं किया गया, तो रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही खतरे में पड़ जाएगी। प्रशासन और संबंधित अधिकारियों तक कई बार गुहार लगाने के बाद भी जब समाधान नहीं निकला, तो लोगों ने अनोखा कदम उठाते हुए मां दुर्गा से न्याय की प्रार्थना की।
कॉलोनीवासियों ने मां दुर्गा के प्रतिनिधि पंडितजी को ज्ञापन सौंपते हुए रेलवे ओवरब्रिज निर्माण से जुड़ी एजेंसी, नक्शा पास करने वाले रेल अधिकारियों और जिम्मेदारों को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की।
अब कॉलोनीवासी इस मामले को लेकर कलेक्टर को अवगत कराएंगे और जरुरत पड़ने पर हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाने की तैयारी में हैं।

0 Comments