अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों को स्वास्थ्य एवं पोषण प्रदान कर सशक्त बनाना है - उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल


सीहोर। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से प्रारंभ किए गए सेवा पखवाड़ा एवं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सीहोर जिले के बिलकिसगंज सीएचसी में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने शिविर में दी जा रही सेवाओं और रक्तदान शिविर का निरीक्षण भी किया और रक्तदान करने वाले नागरिकों को प्रोत्साहित भी किया। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सकों से समस्त गतिविधियों और योजनाओं के संचालन की जानकारी ली और अस्पताल का प्रबंधन और संचालन बेहतर ढंग से करने के निदेज़्श दिए। उन्होंने टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी मरीजों को पोषण टोकरी भी वितरित की। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में निरंतर विकास हो रहा है। सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक नागरिक तक बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचें और महिलाओं का सशक्तिकरण भी हो। उन्होंने कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़ी समस्याओं की पहचान कर उनका त्वरित समाधान करना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें उच्च रक्तचाप, मधुमेह, विभिन्न कैंसर, एनीमिया और सिकल सेल रोग जैसी बीमारियों की पहचान और उपचार सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा जिन स्वास्थ्य केंद्रों में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की कमी है, वहां इस कमी को र्परा करने के लिए 2,000 विशेषज्ञ डॉक्टर्स की भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमारा देश डिजिटल पेंमेंट्स में नंबर वन पर पहुंच गया है, उसी प्रकार टेलीमेडिसिन प्रणाली का उपयोग करने की आदत विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे नागरिकों की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अनावश्यक भागदौड़ बचेगी और सीधे तौर पर वे विशेषज्ञों से बातचीत कर स्वास्थ्य लाभ ले पाएंगे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, विष्णु वर्मा, एसडीएम तन्मय वर्मा, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ संजय अग्रवाल, सिविल सर्जन डॉ प्रवीर गुप्ता, सीबीएमओ नवीन मैहर, जनपद सीईओ नमिता बघेल, सुरेंद्र मेवाड़ा, पंकज गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments