सीहोर। जिला अस्पताल का गेट इन दिनों बीमारी का अड्डा बन चुका है। अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले स्वस्थ लोग भी यहां की गंदगी देखकर खौफ में हैं। गेट के बाहर लंबे समय से जमा गंदा पानी अब बीमारियों को न्योता दे रहा है।
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इस गंदे पानी की वजह से कई लोग पहले ही बीमार हो चुके हैं। मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को भी यहां बदबू और मच्छरों से जूझना पड़ता है। आश्चर्य की बात यह है कि अस्पताल प्रशासन और नगर पालिका की लापरवाही के कारण यह समस्या लगातार बढ़ती जा रही है।
लोगों का कहना है कि जिला अस्पताल जहां स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए, वहीं इसके गेट पर ही बीमारी का माहौल देखकर व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं। अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी कब तक जागते हैं और इस गंदगी से लोगों को राहत दिलाते हैं।

0 Comments