सीहोर। श्रद्धालुओं के द्वारा भक्तिभाव के साथ शारदीय नवरात्रा पर्व शहर में मनाया जा रहा है। समितियों के भव्य पंडालों में मातारानी की प्रतिमाऐं विराजित की गई है। मंगलवार रात विधायक सुदेश राय और समाजसेवी अरुणा राय नमक चौराहा एवं कोतवाली चौराहा स्थित माता जगदंबा के दरबार में आयोजित आरती में विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। उन्होंने माता रानी के दिव्य दर्शन किए और पूजा अर्चना कर आरती कर आदिशक्ति का आशिर्वाद प्राप्त किया। नमक चौराहा एवं कोतवाली चौराहा दुर्गाउत्सव समितियों के पदाधिकारियों कार्यकतार्ओं के द्वारा चुनरी ओड़ाकर विधायक सुदेश राय और समाजसेवी श्रीमती अरुणा राय का स्वागत किया। उन्होने दुर्गा भवानी माता जगदंबा से नागरिकों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना कर समिति सदस्यों के द्वारा की गई सजावट सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं की प्रंसन्न की। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौर्जद रहे।
0 Comments