कलेक्टर ने आष्टा जनपद में संचालित अनेक गतिविधियों का किया निरीक्षण


सीहोर। कलेक्टर बालागुरू के. ने आष्टा जनपद के अनेक ग्रामों में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही अनेक गतिविधियों का निरीक्षण किया। उन्होंने मनरेगा फलोद्यान, नवीन कृषि उपज मंडी, फसल कटाई प्रयोग और आंगनबाड़ी सहित अनेक गतिविधियों का निरीक्षण किया। आष्टा जनपद के ग्राम लसूडिय़ा ख़ास एवं किलेरामा में मनरेगा के अंतर्गत लगाए गए फलोद्यान का निरीक्षण किया। इस फलोद्यान में सीताफल के पेड़ लगाए गए हैं और किसान द्वारा सीताफल का उत्पादन किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर बालागुरू के. ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि फलोद्यानों को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक किसानों को मनरेगा की योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। ताकि इस प्रकार के फलोद्यान विकसित किए जा सकें और ग्रामीणों को अतिरिक्त आय का ोित प्राप्त हो और क्षेत्रीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ सके। उन्होंने कहा कि किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन और समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाए ताकि उत्पादन की गुणवत्ता और मात्रा को बढ़ाया जा सकें। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि फलोद्यान से होने वाली आय का अधिकतम लाभ किसानों तक पहुँचे, इसके लिए विपणन की बेहतर व्यवस्था की जाए। ग्राम डाबरी तथा शंभूखेड़ी में फसल कटाई प्रयोग की कार्यवाही का निरीक्षण किया और प्रक्रिया के पालन के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि फसल कटाई प्रयोग पूरी पारदर्शिता और वैज्ञानिक पद्धति से किया जाए ताकि प्राप्त आंकड़े विश्वसनीय हों और किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रक्रिया का सटीक दस्तावेज़ीकरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उपस्थित किसानों को भी पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी जाए ताकि उनमें जागरूकता और विश्वास बना रहे। उन्होंने आष्टा में नवीन कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कृषि उपज मंडी में निर्माण कार्यों, विद्युतीकरण और बैंकिंग सहित सभी कार्यों को शीघ्र र्पर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम डाबरी में आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थित ढ़ंग से संचालित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आष्टा एसडीएम नितिन टाले, आष्टा जनपद सीईओ अमित व्यास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments