हाऊसिंग बोर्ड स्थित निमार्णाधीन ओवर ब्रिज में पाई जा रही अनीयमित्ताओं को लेकर हुआ संघर्ष समिति का गठन


सीहोर। ज्ञातव्य है कि जबसे हाऊसिंग बोर्ड रेल्वे ब्रिज का निर्माण शुरु हुआ है, तभी से उक्त ब्रिज निर्माण में पाई जा रही अनीयमित्ताओं को लेकर सवाल खड़े हुए हैं। जिसको लेकर क्षैत्रीय नागरिकों ने क्षेत्रीय विधायक व कलेक्टर को लिखित रूप से शिकायत भी की गई। परन्तु आज दिनांक कोई कार्यवाही नही हो सकी है, जिसके कारण क्षैत्रान्तर्गत आने वाली कॉलोनी हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी, नगर सुधार न्यास कॉलोनी, संतोष नगर कॉलोनी, कृष्णा नागर कॉलोनी, दीनदयाल नगर कॉलोनी सहित अन्य कालोनी वासियों में काफी आक्रोष व्याप्त है, और उक्त निमार्णाधीन ब्रिज में पाई जा रही अनियमित्ताओं के निराकरण हेतु नागरिकों के द्वारा एक संघर्ष समिति का गठन कर प्रथम चरण में मातारानी के दरबार में ज्ञापन सौंपकर आन्दोलन की शुरुआत की है। नागरिकों की मांग है कि वर्तमान में निमार्णाधीन ब्रिज की उत्तर दिशा में उपरोक्त कॉलोनियाँ स्थित है, जिनका एक मात्र पहुंच मार्ग उक्त निर्माण कार्य के कारण हमेशा के लिए बंद कर दिया है।

कालोनी पहुंच मार्ग बंद करने के पूर्व निमार्णाधीन कार्य से संबंधित विभाग का दायित्व था कि उपरोक्त कॉलोनियों को वैकल्पिक एवं व्यवस्थित सुलभ पहुंच मार्ग प्रदाय किया जावे, किन्तु विभाग द्वारा हम समस्त कॉलोनीवासियों की समस्या को नजर अंदाज करते हुये एक ही दिशा से स्तरहीन एवं स्वीकृत भारतीय मानकों के अनुरूप नहीं बनाया है, जिसके परिणामस्वरूप रोज दुर्घटना होती है तथा कॉलोनीवासी मानसिक व शारीरिक पीड़ा उठाते हैं। प्रस्तावित निर्माण कार्य आई.आर.सी. के मापदण्डों के अनुरूप भी नहीं किया जा रहा है, जिसकी उच्च स्तरीय जांच किया जाकर मार्ग को विधि व मापदण्डानुसार बनाया जाना आवश्यक है। साथ ही चैतावनी दी गई है कि यदि तत्सम्बंध में आन्दोलन के दूसरे चरण रेल्वे ओवर ब्रिज संघर्ष समिति द्वारा जिलाधीश को सूचना पत्र ज्ञापन के माध्यम से प्रस्तुत किया। 15 दिवस की समय अवधि में समस्याओं के समाधान का निराकरण नही किया गया तो स्थानीय नागरिकों द्वारा संघर्ष समिति के माध्यम उग्र आन्दोलन किया जायेगा एवं सुनवाई नही होने पर उच्चन्यायालय जनहित याचिका प्रस्तुत की जावेगी।

Post a Comment

0 Comments