सीहोर। आष्टा तहसील के ग्राम निपानिया में अवैध रूप से संचालित हो रहे पेट्रोल पंप की सूचना मिलने पर आष्टा एसडीएम नितिन टाले एवं पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी द्वारा ग्राम निपानिया में पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ग्राम निपानिया में लखन सिंह भाटी द्वारा बिना लाइसेंस के पेट्रोल पंप संचालित किया जा रहा था। इसके पश्चात कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी और पार्वती थाना पुलिस को आगे की कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments