छात्र छात्राओं ने पाटन में निकाली स्वच्छता रैली स्वच्छता और सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित


सीहोर। छात्र छात्राओं के द्वारा ग्राम पाटन में स्वच्छता रैली निकाली गई। स्वच्छता सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की प्रतिमा को पुष्पमाला पहनाकर दीप प्रज्जवलित कर मुख्य अतिथि विधायक सुदेश राय ने किया। पाटन के प्रमुख मार्गो से निकाली गई स्वच्छता रैली में छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक शिक्षिकाऐं और ग्रामीणजन भी सम्मिलित रहे। स्वच्छता सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुदेश राय ने कहा कि स्वच्छता से ही समृद्धी आती है हम स्वास्थ्य रहेंगे तो अधिक श्रम करेंगे जिससे अधिक धन की प्राप्ती होगी जिस से समृद्धी आएगी अस्वच्छता बीमारियों को जन्म देती है स्वास्थ्य खराब होगा तो कोई काम नहीं होगा। उन्होने कहा की महात्मा गांधी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में नागरिको को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया है हर घर में शौचालय बन गए है कचरा निपटान के लिए अनेक योजनाऐं चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मार्गदर्शन में ग्रामों का विकास भी हो रहा है। गांव में पक्की सड़के नये स्र्कल भवन पुल पुलियाऐं तालाब बनाए जा रहे है। विधायक राय ने कहा कि छात्र छात्राओ की अच्छी शिक्षा के लिए भी केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा अनेक कार्य किए जा रहे है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विधायक सुदेश राय का ग्राम पंचायत सरपंच समरभ बाई पटेल एवं प्रतिनिधि राकेश पटेल के नेतृत्व में स्थानीय भाजपा कार्यकतार्ओं ग्रामीणजनों के द्वारा मालाऐं पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणजनों छात्र छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं का विधायक सुदेश राय द्वारा अभिवादन किया और ग्राम में विभिन्न निर्माण कायों को लेकर चर्चा की गई।

Post a Comment

0 Comments