भाजपा और कांग्रेस कार्यकतार्ओं की झड़प थाने तक पहुंची कांग्रेस प्रवक्ता पर हुई एफआईआर, कांग्रेस ने पुलिस पर लगाए आरोप राहुल गांधी पर पुतला जलाने पर हुआ था विवाद


सीहोर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान के बाद से सियासत गरमाई हुई है, बयान के विरोध में भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय के सामने राहुल गांधी का पुतला जलाने पहुंचे, नारेबाजी करते हुए पुतला जलाया, इस प्रर्दशन के दौरान कांग्रेसी और भाजपाईयों में जमकर झड़प हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि थाने जा पहुंचा। इसमें भाजपा कार्यकर्ता की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज हुआ है, वहीं कांग्रेस नेता एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे थे, लेकिन उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई, इसको लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

गौर तलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान के विरोध में सोमवार को भाजपा के कार्यकर्ता और नेता बस स्थित कांग्रेस कार्यालय के सामने राहुल गांधी के पुतला जलाने के दौरान भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने सामने आ गए थे। प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ता समीर उर्फ नानू से मारपीट का आरोप बीजेपी नेताओं द्वारा लगाया है। भाजपा नेता कोतवाली थाने पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता पर समीर के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। भाजपा की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराने थाने सीहोर विधायक सुदेश राय, जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, पंकज गुप्ता, सुरेन्द्र मेवाड़ा सहित कई कार्यकर्ता थाना कोतवाली पहुंचे थे।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने लगाए आरोप

प्रर्दशन के दौरान हुए विवाद में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती सहित कांग्रेस के कई नेता थाना कोतवाली पहुंचे और भाजपा के कार्यकर्ताओं पर रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर काफी देर तक अड़े रहे, लेकिन उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई, इसके साथ गुजराती ने पुलिस पर भाजपा की तरफदारी करने का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद बस स्टैंड क्षेत्र में काफी देर तक तनाव की स्थिति बनी रही। तो वहीं लोगों में यह चर्चा रही कि भाजपा ने यह प्रदर्शन लीक से हटकर किया।

Post a Comment

0 Comments