सीहोर। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राधाष्टमी के पावन अवसर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर सुबह क्रिकेट प्रतियोगिता की गई और इसके पश्चात कैरम आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर मैच में श्री राधेश्याम विहार कालोनी ने संस्कार मंच को नजदीकी मुकाबले में क्रिकेट मैच में हराया। इस मौके पर रविवार को शहर के सैकड़ाखेड़ी परिसर में केन्द्र के संचालक राहुल सिंह, कालोनी की ओर से जितेन्द्र तिवारी, जिला संस्कार मंच के मनोज दीक्षित मामा, धर्मेन्द्र माहेश्वरी, आकाश राय आदि ने उत्साहवर्धन किया। मटकी फोड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवराज वर्मा, सचिन चौकसे, जसवंत सिंह रहे। वहीं क्रिकेट मैच में अखिलेश लिखतकार ने 73 रन की विस्फोटक बल्लेबाजी की।
रविवार को आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रतियोगियों ने आंख पर पट्टी बांधकर हाथ में डंडा लेकर करीब 20 फीट दूर रखी मटकी को फोड़ने का प्रयास किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवराज वर्मा ने हासिल किया। इधर सुबह एक रोमांचक मुकाबले में श्री राधेश्याम विहार कालोनी ने संस्कार मंच को मैच के अंतिम ओवर में हराया। इससे पहले 10 ओवर के इस मैच में संस्कार मंच ने 155 रन बनाए थे। वहीं मैच के अंतिम ओवर में रोमांचक तरीके से कालोनी की टीम ने जीत हासिल की। सोमवार को खेल दिवस का समापन किया जाएगा और इस मौके पर खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

0 Comments