सीहोर। मुुस्लिम त्यौहार कमेटी ने बढ़ा फैसला लिया है। गणेशोत्सव को ध्यान में रखते हुए कमेटी ने ईद मिलाद उल नबी के जुलूस की तारिख में फेरबदल कर दिया है। शहर में जुलूस आठ सितंबर सोमवार को निकलेगा और पांच सितंबर शुक्रवार जुमे को पैगंबर मुस्तफा नबीए करीम की यौमें पैदाईश पर लंगर लगेगा।
सोमवार को सराय में कमेटी सरंक्षक नौशाद खान, नईम नबाव, शरीफ खान की सरपरस्ती में मुस्लिम त्यौहार कमेटी जिलाध्यक्ष अंसार अहमद पठान और शहर अध्यक्ष रैहान नबाव के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में हिन्दू भाईयों के द्वारा शहर में मनाए जा रहे गणोशोत्सव और बाजार में बनी झांकियों और पांच सितंबर को जुलूस निकाले में आने वाली परेशानियों पर चर्चा की गई जिस के बाद सभी की रजामंदी से ईद मिलाद उल नबी का जुलूस गणोशोत्सव के बाद आठ सितंबर को निकालना तय किया गया। शहर अध्यक्ष रैहान नबाव ने कहा कि हिन्दू भाईयों के द्वारा पवित्र गणोशोत्सव मनाया जा रहा है एैसे में जुलूस निकालना सही नहीं होगा। हम पांच सितंबर शुक्रवार जुमे को पैगंबर मुस्तफा नबीए करीम की यौमें पैदाईश पर लंगर का आयोजन करेंगे।

0 Comments