सीहोर, 30 अगस्त, 2024 राष्ट्रीय खेल दिवस के तहत खेलों के प्रति नागरिकों को जागरूक करने और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के उद्देश्य से सीहोर में जिला प्रशासन द्वारा साइकिल रैली आयोजित की गई। यह रैली सीहोर के आवासीय खेल परिसर से प्रारंभ हुई और बस स्टैंड, कोतवाली चौराहा, इंग्लिशपुरा होते हुए पुनः खेल परिसर पहुंचकर समाप्त हुई।
इस साईकिल रैली में नागरिकों और युवाओं के साथ भोपाल सांसद श्री आलोक शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नरेश मेवाड़ा, नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर, कलेक्टर श्री बालागुरु के., एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी शामिल हुए और सभी ने नागरिकों को संदेश दिया कि खेल गतिविधियाँ केवल मनोरंजन का साधन ही नहीं हैं बल्कि यह जीवन को स्वस्थ और अनुशासित बनाने का सबसे उत्तम माध्यम भी हैं।
रैली में बड़ी संख्या में युवा, बच्चे और नागरिक शामिल हुए। रंग-बिरंगी साइकिलों पर नागरिक जब शहर की सड़कों से गुजरे तो पूरा माहौल खेल के जागरूकता की भावना से सराबोर हो उठा। इस अवसर पर सांसद श्री आलोक शर्मा ने कहा कि खेल हमारे जीवन में अनुशासन, परिश्रम और सामूहिकता की भावना विकसित करते हैं। स्वस्थ समाज का निर्माण तभी संभव है जब हर व्यक्ति खेलों को अपनी दिनचर्या में शामिल करे।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के तहत जिलेभर में 29 अगस्त से 31 अगस्त तक विभिन्न खेल गतिविधियों और प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं। इसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, खोखो, दौड़, टेबल टेनिस सहित कई खेल गतिविधियां शामिल हैं। इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य बच्चों, युवाओं और आम नागरिकों में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें खेलों से जोड़ना है। इस अवसर पर एसडीएम श्री तन्मय वर्मा, जिला खेल अधिकारी श्रीमती रुबिका देवान, जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय सिंह तोमर, आवासीय के प्राचार्य श्री आलोक शर्मा, श्री सुदीप प्रजापति, खेल संघो के पदाधिकारी, खेल प्रशिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता, युवा, बच्चे एवं नागरिक उपस्थित थे।
शाहगंज एवं भैरूंदा में भी साइकिल रैली आयोजित
राष्ट्रीय खेल दिवस के तहत सभी को खेलों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिले के भैरूंदा एवं शाहगंज में भी साइकिल रैली का आयोजन किया गया। भैरूंदा में आयोजित साइकिल रैली में भैरूंदा एसडीएम श्री सुधीर कुशवाह सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
0 Comments