खंगराले ने पुलिस अधीक्षक से की मासूम दलित नाबालिग पर जान लेवा हमलावर को जेल भेजने एवं अनुसूचित जाति वर्गों पर हो रहे अत्याचार रोकने की मांग


सीहोर। सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेन्द्र खंगराले जाटव दलित चिंतक ने म.प्र.के पुलिस महानिर्देशक कैलाश मकवाना, जिले के कलेक्टर के.बालागुरु, पुलिस अधिक्षक दीपक शुक्ला से सीहोर जिले में अनुसूचित जाति जनजाति वर्गों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने की मांग की है। श्री खंगराले ने बताया कि दिनांक 30 अगस्त 2025 को कक्षा 8 वी के रफीकगंज निवासी दलित मासूम नाबालिग छात्र संस्कार मालवीय पिता राजेश मालवीय जो कि कोचिंग पढ़ाई पुरी कर अपने गाँव लोट रहा था, तो शासकीय रास्ते पर निकलने पर नाराज दबंग चतरपाल उर्फ छोटू परमार द्वारा जानलेवा हमला कर लकड़ी से सर पर कई प्रहार किये मासूम द्वारा लकड़ी के प्रहारों को हाथ से रोका गया तो उसका उल्टा हाथ टूट गयागंभीर हालत में उसे जिला चिकित्सालय सीहोर में भर्ती किया गया। शरीर पर कई गंभीर चौटें आई हैं। थाना मण्डी द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। खंगराले ने पीडि़त परिवार से मुलाकात कर उच्च चिकित्सा सुविधा की मांग कलेक्टर से करते हुए पुलिस अधीक्षक से अपराधी पर हत्या के अपराध की धारा बड़ा कर उसे गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की मांग की गई है। साथ ही चैतावनी भी दी है कि यदि पीडि़त परिवार को न्याय नही मिला तो जिले के दलित लोग भूख हड़ताल व धरना प्रदर्शन के लिये मजबूर होगें। मांग करने वालों में प्रमुख रूप से महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव एवं तत्कालीन पार्षद श्रीमती आरती नरेन्द्र खंगराले, दयाराम मालवीय, राजेश मालवीय, अमर मालवीय, सुमित मालवीय, दीपक सोनकर, श्रीमती बविता, हेमलता, राधा, पांचोबाई, राजकुँवर बाई, रीना, फू लकुँवर, नादान आदि जाटव मालवीय बलाई अनुसूचित जाति परिवार के लोग शामिल हैं।


Post a Comment

0 Comments