म. प्र. राष्ट्र‌भाषा प्रचार समिति की कार्यकारिणी घोषित शाखा - सीहोर के जिला संयोजक ने मनोनीत कर किया विस्तार

सीहोर। मध्य प्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति जिला-शाखा सीहोर का विस्तार कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। समिति के जिला संयोजक रवीन्द्र कुमार बांगरे से.नि. सहायक संचालक व शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अवगत कराया गया है कि हिन्दी भाषा का व्यापक प्रचार प्रसार कर गुणवत्तापूर्वक शिक्षा को प्रस्तावित करने, राष्ट्रीय और भावनात्मक एकता को बढ़ावा देने, हिन्दी परीक्षाओं का संचालन करने, पाठ्‌यपुस्तकें व अन्य साहित्य का निर्माण कर प्रकाशित करने तथा समाज में साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए कार्य करने के उद्देश्य से राष्ट्रभाषा प्रचार समिति पूरे देश में कार्य करती है। सीहोर जिले में इसका विस्तार कर डॉ. दीपक बिसोरिया उ.मा.शि. शासकीय सुभाष उ.मा.वि. सीहोर को अध्यक्ष व श्रीमती राखी नामदेव मा.शि. शा. महारानी लक्ष्‌मीबाई कन्या उ. मा. वि. सीहोर को सचिव नियुक्त किया गया है। समिति के संरक्षक मण्डल में वरिष्ठ हास्य व्यंगकार जयमल सिंह रजपाल, वरिष्ठ साहित्यकार रामनारायण सुनगरया, वरिष्ठ कवि हरिओम शर्मा दाऊ, वरिष्ठ गीतकार सुरेश कुमार श्रीवास्तव से.नि. प्रभारी अधीक्षक कलेक्ट्रेट सीहोर एवं डॉ. हेमलता राठौर प्राचार्य शा. हाईस्कूल स्वामी विवेकानंद मंडी को मनोनीत किया गया है। जबकि उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर वर्मा सहायक परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सीहोर, चन्द्रशेखर पोरवाल उ.मा.शि. शा.उ.मो-वि. धामन्दा, अंजू चौहान उ.मा.शि. शास. आवासीय खेलकूद संस्थान सीहोर, एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती भारती मालवीय मा-शिः शासकीय हाईस्कूल कचनारिया को नियुक्त किया गया है। जिला संयोजक रवीन्द्र कुमार बांगरे ने मनोनीत अध्यक्ष डॉ. दीपक बिसोरिया, सचिव श्रीमती राखी नामदेव सहित सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाइ‌याँ व शुभकामनायें प्रदान कर अपेक्षा की है कि वे समिति के उद्देश्य व लक्ष्यों के अनुरूप कार्य कर सीहोर का गौरव

बढ़ाने में योगदान प्रदान करेंगे।

Post a Comment

0 Comments