शासकीय सेवा से सेवानिवृत होने का मतलब समाज सेवा से निवृत्त होना नही है - कलेक्टर भावी जीवन को सक्रिय, स्वस्थ और सकारात्मक बनाएं सेवानिवृत्त शासकीय सेवक - कलेक्टर कलेक्टर ने 43 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को किया सम्मानित





सीहोर, 25 अगस्त, 2024-25    शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों के सम्मान समारोह कलेक्टर श्री बालागुरू के. की उपस्थिति में संपन्न हुआ। यह अवसर न केवल विदाई का था, बल्कि समर्पित सेवाओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का भी था, जहां प्रशासन ने उन सेवकों को सम्मान के साथ विदा किया, जिन्होंने वर्षों तक शासन और समाज के हित में अपनी सेवा दी।

  इस अवसर पर कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने संबोधित करते हुए कहा कि शासकीय सेवक केवल शासकीय सेवा से निवृत हुए हैं, समाज सेवा से नहीं। सेवानिवृत शासकीय सेवाक एक नागरिक के तौर पर हमेशा समाज की सेवा में अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं। उन्होंने शासकीय सेवकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति जीवन का एक पड़ाव है, यहां से एक नए जीवन की शुरूआत होती है। उन्होंने सभी से कहा कि अपने भावी जीवन को सक्रिय, स्वस्थ और सकारात्मक बनाएं। योग, संतुलित आहार और सुव्यवस्थित दिनचर्या को अपनाकर व्यक्ति न केवल स्वयं का, बल्कि पूरे परिवार और समाज का भी मार्गदर्शन कर सकता है। उन्होंने आग्रह किया कि जीवन में प्राप्त अनुभवों को समाज के साथ साझा कर समाज को एक बेहतर दिशा देने में सहभागी बनें। समारोह में कलेक्टर श्री बालागुरू के ने 43 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पुष्पमाला पहनाकर तथा शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी सुश्री नेहा सिंघई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments