सीहोर। मंगलवार, 26 अगस्त को मध्यप्रदेश पटवारी संघ भोपाल के तत्वधान में मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला सीहोर द्वारा एम पी भूलेख पोर्टल WebGIS 2.0 में आ रही तकनीकी समस्या के संबंध में जिला अध्यक्ष संजय राठौर एवं जिले के समस्त साथियों द्वारा श्री मान कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया। राजस्व विभाग द्वारा एम पी भूलेख के नए इंटरफेस WebGIS2.0 को राजस्व कार्य हेतु बनाया गया है। नवीन इंटरफेस में आने वाली तकनीकी समस्या के संबंध में कलेक्टर महोदय को अवगत करवाया गया एवं बताया गया कि नामांतरण, बंटवारा या अन्य कोई भी न्यायालयीन आदेश के अमल करते समय खसरा एवं खाते में दर्ज समस्त खाताधारी व्यक्तियों के मोबाइल न., आधार न. एवं समग्र आई डी दर्ज की जाने की एवं उनकी ओटीपी की अनिवार्यत: के कारण आदेश अमल नहीं हो पा रहे है। विगत 25 दिवस नए इंटरफेस के चलते पटवारियों के साथ साथ आम कृषक को भी कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। महोदय को यह भी अवगत करवाया गया कि यदि शासन स्तर से WebGIS 2.0 में यदि 31 अगस्त तक सुधार नहीं किया जाता है तो जिले के समस्त पटवारी 1 सितंबर से नवीन इंटरफेस का पूर्णत: बहिष्कार करते हुए सॉफ्टवेयर पर कोई कार्य नहीं करेंगे। WebGIS 2.0 के कार्य के अलावा अन्य सभी कार्य करते रहेंगे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संजय राठौर, मुकेश इटावदिया, दिलीप राठौर, सुरेन्द्र जमालिया, दीपक वर्मा, राजेश शर्मा,कमल कटियार, शरद गुप्ता, भारत भूषण, अखिलेश देवलिया, शुभम रावत, मनोज दोहरे, मनीष शर्मा,
राजेंद्र सोलंकी, कैलाश वर्मा, बुलबुल जैन, नीतू सोनी, यशवंत ठाकुर, सुरेंद्र जामलिया, रीना त्यागी, गरिमा शर्मा, शुभकला, बबीता जैन, छमा भगत आदि उपस्थित रहे।

0 Comments