प्रधान जिला न्यायाधीश ने ग्राम वासुदेव में किया पौधरोपण प्रधान जिला न्यायाधीश ने भैरूंदा सब जेल का किया निरीक्षण



सीहोर, 02 अगस्त, 2025   प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र आर्य ने प्रदेशव्यापी वृहद वृक्षारोपण विशेष अभियान "विधिक सेवा प्रकृति की रक्षा" के तहत भैरूंदा तहसील के ग्राम वासुदेव मे पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पेड़ लगाना ही मानवता की सच्ची सेवा है। इस अवसर पर आयोजित विधिक साक्षरता कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री प्रकाश चंद्र आर्य तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती स्वप्नश्री सिंह ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक पौधरोपण करें और उन पौधों का संरक्षण भी करें।

   उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना अति आवश्यक है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए 15 जुलाई से 15 सितंबर तक प्रदेशव्यापी वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान विशेष न्यायाधीश श्री हेमंत जोशी, जिला न्यायाधीश श्रीमती स्मिता सिंह ठाकुर, जिला न्यायाधीश श्री एम. के. वर्मा, जिला न्यायाधीश श्रीमती उषा तिवारी, जिला न्यायाधीश श्री आसिफ अहमद अब्बासी,जिला न्यायाधीश श्री विजय डांगी, जिला न्यायाधीश श्री महेश कुमार चौहान, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती विनीता गुप्ता, न्यायाधीश श्री दीपेन्द्र मालू, अन्य न्यायाधीशगण जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जीशान खान उपस्थित ने भी पौधरोपण किया।

भैरूंदा सब जेल का किया निरीक्षण

 प्रधान जिला न्यायाधीश श्री आर्य ने भैरूंदा सब जेल का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाकशाला, जेल लीगल एड क्लीनिक, बंदियों के बैरक, पानी एवं रोशनी की व्यवस्था, डॉक्टरों की उपलब्धता, बीमार बंदियों के उपचार सम्बंधी सुविधाओं आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बंदियों के पोषण, भोजन, स्वास्थ्य एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं तथा उनके प्रकरणों की प्रगति के सम्बंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होने बंदियों की समस्याओं को सुना तथा त्वरित निराकरण के लिए संबंधितों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला न्यायाधीश श्रीमती उषा तिवारी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती विनीता गुप्ता, न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती स्वप्नश्री सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जीशान खान उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments