राज्य टूरिज्म बोर्ड, पुरातत्व पर्यटन एवं शिक्षा विभाग द्वारा पर्यटन क्विज प्रतियोगिता आयोजित


सीहोर, 02 अगस्त, 2025 राज्य टूरिज्म बोर्ड, जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद तथा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सीहोर स्थित पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में 02 चरणों में पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रदेश की समृद्धशाली इतिहास परम्पराओं, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहर तथा पर्यटन के विस्तृत क्षेत्र से विद्यार्थियों को परिचित कराना है।

 प्रतियोगिता में सीहोर जिले के शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक अध्ययनरत 3 सर्वश्रेष्ट विद्यार्थियों के दल ने भाग लिया। प्रथम चरण में लिखित परीक्षा के आधार पर 6 सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले स्कूलों को ऑडियो विजुअल राउन्ड के लिए चयनित किया गया। ऑडियो विजुअल राउन्ड में विजेता दल प्रथम स्थान नूतन बाल विद्या मंदिर हॉयर सेकेण्ड्री स्कूल सीहोर, द्वितीय स्थान यू मोनालिसा कॉन्वेंट हॉयर सेकेण्ड्री स्कूल सीहोर, तृतीय स्थान सेंट मेरी रेसीडेंसियल स्कूल सीहोर उपविजेता दल चौथा स्थान शासकीय सी एम राईज उमावि बिलकिसगंज, पाचवा स्थान शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीहोर, छटवॉ स्थान मॉडल नर्सरी उमावि सीहोर ने प्राप्त किया। ऑडियो विजुअल राउन्ड में सहभागी दर्शकों से भी पर्यटन पर आधारित प्रश्न पूछकर आकर्षक पुरूस्कार प्रदान किये गये।

   ऑडियो विजुअल राउंड के आधार पर तीन विजेता एवं तीन उपविजेता टीम का चयन किया गया। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला सीहोर जिले का दल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सीहोर जिले का प्रतिनिधित्व करेगा। विजेता प्रथम तीन टीम को 03 दिन 02 रात का मध्यप्रदेश पर्यटन की ओर से 500 किमी के दायरे में फी टूर पैकेज मिलेगा तथा उपविजेता तीन टीम को 2 दिन 1 रात का मध्यप्रदेश पर्यटन की ओर से 500 किमी के दायरे में सर्वसुविधा युक्त फ्री टूर पैकेज मिलेगा। कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय सिंह तोमर से प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।

Post a Comment

0 Comments