सीहोर, 02 अगस्त, 2025 सीहोर स्थित प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में “विकसित भारत के लिए मानव संपदा का अवदान” विषय पर एक दिवसीय राज्य- स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में जनभागीदारी अध्यक्ष श्री सुदीप प्रजापति ने कहा कि विकसित भारत के लिए शिक्षकों की भूमिका अहम है, शिक्षकों को छात्रों की सोच इस प्रकार से विकसित करना चाहिए कि वह अपने देश के विकास में सहयोगी बने। कार्यशाला के द्वितीय सत्र में जिले के सभी शासकीय कॉलेजों के प्राचार्य एवं आइक्यूएसी समन्वयको द्वारा उच्च शिक्षा विभाग की नीतियों को भारत के विकास के लिए और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सुझाव भी दिए गए। कार्यशाला में डॉ. मनोज कुमार सिन्हा, डॉ. हरीश व्यास, डॉ. सुयश कुमार, प्राचार्य डॉ रोहिताश्व कुमार शर्मा सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।
0 Comments