सीहोर, 03 अगस्त, 2025 मरदानपुर ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजनांतर्गत ग्राम मरदानपुर स्थित जल संग्रहण कुए पर 03 अगस्त को सफाई का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही बिजली विभाग पोल स्थानांतरण कार्य के लिए बिजली की कटौती की जा रही है। इस कारण मरदानपुर योजना के 161 ग्रामों में 03 अगस्त एवं 04 अगस्त 2025 को जल प्रदाय बाधित होने की पूर्ण संभावना है। उल्लेखनीय है कि इस योजना के अंतर्गत बुधनी एवं भैरूंदा विकासखंड के 161 ग्रामों में जलप्रदाय किया जाता है।
0 Comments