CM को पसंद आया सीहोर का अपना पंचगव्य आयुर्वेदिक तेल, युवा उद्यमी की थपथपाई पीठ, कहा - सरकार आपके साथ, ऐसे ही कमाल करते रहिए.

 


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 02 अगस्त यानि शनिवार को सीहोर के बड़ियाखेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में लगभग 1600 करोड़ रूपये निवेश की औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन करने पहुंचे। इस दौरान सीहोर के उद्यमियों से भी उन्होंने मुलाकात की। मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री से जब मिलने जायसवाल इनोवेशन (WOC) कंपनी के संस्थापक अंकित जायसवाल पहुंचे तो उन्होंने मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव को अपनी कंपनी का तेल भेंट करके उन्हें बताएं कि ये प्रोडक्ट देसी गौ माता के दूध से तैयार किया जा रहा है । उनकी मुलाकात सीहोर विधायक सुदेश राय ने सीहोर की शान बढ़ाने वाले युवा उद्यमी के तौर पर अंकित जायसवाल की कराई। सीहोर के युवा उद्यमी के इस आयुर्वेदिक तेल को देखकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव काफी खुश नजर आए और आगे बढ़कर शाबाशी दी पीठ थपथपाई और पंचगव्य से तेल के अलावा अन्य पंचगव्य प्रोडक्ट तैयार करने को भी कहा है। अगर कुछ मदद लगेगी तो सरकार आपकी सहायता जरूर करेगी। साथ ही कहा कि आगे प्रदेश के युवा भी आपसे सीखकर आगे बढ़ने की प्रेरणा लेंगे। इस काम को जारी रखिए।

Post a Comment

0 Comments