अनंत चतुर्दशी लेकर हिंदू उत्सव समिति की बैठक आज

सीहोर। नगर में निकलने वाले डोल ग्यारस एवं अनंत चतुर्दशी पर्व को लेकर हिंदू उत्सव समिति द्वारा आज सोमवार 01 सितंबर 2025 दोपहर 12:00 स्थान सीहोर नगरपलिका परिषद के सभागार में आयोजित की गई है। हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने बताया कि इस बैठक में नगर के सभी समाज के अध्यक्ष, गणेश पांडाल समितियों के सदस्य, अखाड़ा प्रमुख और झांकी निर्माण समिति के सदस्य आमंत्रित किए गए हैं। बैठक में उत्सव से जुड़ी व्यवस्थाओं जैसे डोल यात्रा की रूपरेखा, झांकी निर्माण, शोभायात्रा का मार्ग, सुरक्षा एवं अनुशासन व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सेवा कार्य एवं समन्वय की योजनाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। श्री गुप्ता ने बताया कि सीहोर अनंत चतुर्दशी चल समारोह की पहचान पूरे मध्यप्रदेश में स्थापित है


Post a Comment

0 Comments