सीहोर/स्थानीय,जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन उत्कृष्ट सीहोर में हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इस प्रतियोगिता में कला की 12 विधाओं में विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के विजेता:
संगीत गायन ( एकल) में ,
कुणाल ठाकुर सांदीपनी विद्यालय परिसर आष्टा, संगीत गायन समूह अंकिता एवं समूह, कन्या शिक्षा परिसर सीहोर,
संगीत वादन, एकल ताल वाद्य, आशय जायसवाल, सांदीपनी आष्टा, संगीत वादन अकाल तत्रि/ सुशिषर, कार्तिक यादव सांदीपनी आष्टा।
संगीत वादन समूह,सुमित एवं समूह, सांदीपनी आष्टा,
एकल नृत्य,लानिशा गोयल, ब्लू वर्ल्ड स्कूल सीहोर, सामूहिक नृत्य, अनीता और समूह कन्या शिक्षा परिसर सीहोर, दृश्य कला एकल द्वि आयामी रोशनी सेंगर कन्या शिक्षा परिसर सीहोर,
दृश्य कला एकल त्रि आयामी मूर्ति कला तेजपाल यादव शासकीय उत्कृष्ट सीहोर
दृश्य कला समूह स्वदेशी खिलौने एवं स्थानीय शिल्प, दीक्षा अमोवा, अंतरा कुशवाहा सांदीपनी सी एम राइज स्कूल सीहोर।
पारंपरिक कहानी वाचन अक्षरा एवं रश्मि रिछारिया शासकीय उमावि.बाया,
लघु/ नाटिका /रोल प्ले/मिमिक्री माइम, रौनक एवं समूह शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1, सीहोर
उक्त सीहोर जिले के विजेता प्रतिभागी अब संभाग और राज्य स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेंगे।
आयोजन की विशेषताएं:
कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि सहायक संचालक स्कूल शिक्षा विभाग , सुश्री सलोनी शर्मा मैडम ने कहा कि इस तरह के आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए ताकि विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभा का निखार हो सके।
बीईओ सुश्री दीपा कीर मैडम, ने आयोजन की तारीफ की है, शानदार संचालन जय किशन जोशी सर और माधव सिंह यादव सर द्वारा किया गया।
- विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार: विजेता विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थिति:
विशेष अतिथि आलोक शर्मा जी , विकासखंड स्त्रोत समन्वयक अशोक वर्मा जी,कार्यक्रम की अध्यक्ष महोदया श्रीमती सुनीता जैन मैडम रही।
वरिष्ठ व्याख्याता और एन एस एस ऑफिसर देवेन्द्र राय, संतोष सोनी जी उपस्थित रहे।
आयोजन समिति: समिति में सर्वश्री डॉ राजेंद्र देशमुख, मनोज व्यास ,सुनीता राठौर, प्रीति श्रीवास्तव, डॉ. दीपक बिसोरिया, आरती राठौर, अभिषेक भार्गव, जय किशन जोशी, पंकज राव, अजय मेवाड़ा, संगीता भार्गव ,दिव्यांश पाटीदार ,मोहित ठाकुर, हरीश त्रिवेदी, माला देशराज हंस वर्मा प्रीति पबीया, कुमारी भाग्यश्री ठाकुर, अर्चना शर्मा, दीप्ति शर्मा, माधव सिंह यादव जी,डॉ. देवेंद्र साहू जी।
कार्यक्रम का धन्यवाद प्रस्ताव, डॉ. देवेंद्र साहू जी ने ज्ञापित किया।
सीहोर जिले के विजेता प्रतिभागियों को जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर, डीपीसी आर आर उइके, एपीसी, संजय सिंह जादौन ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

0 Comments