सीहोर, 26 अगस्त, 2025 कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार भैरूंदा स्थित सांदीपनि स्कूल में छात्रों के आधार कार्ड संशोधन के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। यह कैंप 29 अगस्त तक संचालित होगा। कैंप के प्रथम दिवस में 14 छात्रों के आधार कार्ड में नाम, उपनाम, जन्मतिथि आदि में सुधार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आधार कार्ड में त्रुटियों के कारण छात्रों को कई प्रकार की असुविधाओं का सामना करना पड़ता है और शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में भी विलंब होता है। इसी समस्या को देखते हुए कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा स्कूलों में ही कैंप लगाने की पहल प्रारंभ की गई है, जिससे छात्रों को परेशान न होना पड़े और आसानी से आधार संशोधन हो सके। प्राचार्य श्री शैलेन्द्र लोया ने बताया कि विद्यालय द्वारा व्यक्तिगत रूप से छात्रों से संपर्क कर उनके आधार में आवश्यक सुधार कराया जा रहा है। हमारा लक्ष्य है कि आगामी तीन से चार दिनों में सभी छात्रों के आधार कार्ड में मौजूद त्रुटियों का निराकरण कर दिया जाए।

0 Comments