ईमानदारी की मिसाल बने लक्ष्मी नारायण साहू, साइबर सेल की मदद से लौटाया 75 हजार का मोबाइल


सीहोर। शहर के निवासी लक्ष्मी नारायण साहू ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए सड़क पर मिला एक महंगा मोबाइल फोन (कीमत लगभग ₹75,000) साइबर सेल में जमा कराया। इस नेक कार्य के लिए पुलिस प्रशासन ने उन्हें सम्मानित किया।


मोबाइल मालिक अनुज चौहान शुक्रवार को अहमदाबाद से सीहोर पहुंचे और बताया कि उनके बड़े भाई कुबेरेश्वर धाम दर्शन के दौरान मोबाइल खो गया था। साइबर सेल की सक्रियता से मोबाइल उन्हें सुरक्षित लौटाया गया। एडिशनल एसपी सुनीता रावत ने स्वयं मोबाइल सुपुर्द किया और श्री साहू को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत, नगर पुलिस अधीक्षक अभिनंदना शुक्ला, आरआई उपेंद्र यादव एवं यातायात प्रभारी सूबेदार बी.एम. धाकड़ उपस्थित रहे। अधिकारियों ने श्री साहू की ईमानदारी की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे नागरिक समाज में सुरक्षा और विश्वास का वातावरण निर्मित करते हैं।


मोबाइल की वापसी में साइबर सेल की टीम का भी सराहनीय योगदान रहा। टीम में प्रधान आरक्षक सुशील साल्वे, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह राजपूत, आरक्षक अभिषेक चौहान, तरुण राठौर और अर्पित गुप्ता शामिल रहे।


Post a Comment

0 Comments