पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

 



सीहोर। प्रदेश के समस्त विभागों के कर्मचारी, अधिकारी और राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुशवाहा को प्रदेश के शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी की पांच सूत्रीय न्योचित मांगों का निराकरण करने को लेकर ज्ञापन सौंपा। पांच सूत्रीय मांग में वर्ष 2005 के पूर्व नियुक्त सभी विभागों के कर्मचारियों और राज्य शिक्षा में नियुक्त शिक्षकों की पुरानी पेंशन स्कीम ओपीएस लागू की जाए। प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना कर ग्रेच्युटी और अवकाश नगदीकरण वरिष्ठता लागू किया जाए। एनपीएस धारी मृत शासकीय सेवक के आश्रित परिवार को केंद्रीय कर्मचारियों के समान राज्य के कर्मचारियों को परिवार पेंशन स्कीम तत्काल लागू की जाए। यूनीफाइड पेंशन स्कीम नहीं मध्यप्रदेश सरकार पुरानी पेंशन स्कीम लागू करें। हम सभी मध्यप्रदेश शासन द्वारा गठित यूनिफाइड पेंशन स्कीम समिति का विरोध करते हैं। ई-अटेंडेंस व्यवस्था समाप्त की जाये। इसी के साथ ही मांग की है कि शिक्षक कर्मचारी अधिकारी की पांच सूत्रीय न्यायोचित मांगों को सहानुभूति पूर्वक विचार कर अविलम्ब निराकरण किया जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान सवाई सिंह परिहार, सतीश त्यागी, जिला अध्यक्ष विश्वजीत त्यागी, मुकेश कुशवाहा, संजय सक्सेना, मनोहर मालवीय, बद्री प्रसाद मालवीय, प्रदीप नागिया, मुबारिक खान, इंदर सिंह ठाकुर, मदन परमार, निर्मला कुशवाह, दीपाली सेन, किरण कसोदीया, सुनील भार्गव, मनोहर जैन, तजवर मुनव्वर जहा, ज्योती सोनी, रजनी राठौर, सुनिता अटारिया, राजेंद्र परमार सहित समस्त विभागों के कर्मचारी, अधिकारी और राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त शिक्षक बडी संख्या में उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments