15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह पुलिस लाइन ग्राउंड पर आयोजित होगा समारोह के लिए अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई

 

सीहोर,31 जुलाई,2025  15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह पुलिस लाइन ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कार्यक्रम एवं व्यवस्था के दायित्वों का निर्वहन करने के लिए अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई।

 अपर कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जारी आदेश अनुसार एसडीएम श्री तन्मय वर्मा गणतंत्र दिवस समारोह की समस्त व्यवस्थाओं के प्रभारी होंगे। तहसीलदार श्री भारत नायक एवं तहसीलदार श्री अमित सिंह कार्यक्रम स्थल घ्वजारोहण, कानून व्यवस्था के प्रभारी होंगे, इसी प्रकार समारोह के दौरान व्यवस्थाओं के लिए तहसीलदार श्री अविनाश सोमानिया, उप पंजीयन सहकारी श्री संधीर कैथवास,जिला खनिज अधिकारी श्री धमेन्द्र चौहान, उपसंचालक कृषि श्री अशोक उपाध्याय, उप संचालक जनसंपर्क श्री देवेन्द्र ओगारे, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री विजय सिंह सारठिया, जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती नेहा सिंधाई, सहायक संचालक संश्री दिव्या राय, श्रम पदाधिकारी श्री एसएन सांगुल्ले, जिला योजना अधिकारी श्री संजय लक्केवार, डिप्टी कलेक्टर श्री सुधीर कुशवाहा, प्रबंधक जिला व्यापार के उद्योग केन्द्र श्री अनुराग वर्मा, प्राचार्य आवासीय खेलकूद को संस्थान श्री आलोक शर्मा, जिला रोजगार अधिकारी श्री श्याम कुमार धुर्बे, सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री जगदीश सिलेटे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाँ सुधीर डेहरिया कार्यक्रम स्थल पर मय एंबुलेंस एवं चिकित्सा दल के साथ उपस्थित रहेगें।

Post a Comment

0 Comments