सभी विकास और निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण और समय सीमा में करें- संभाग आयुक्त श्री सिंह कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों से संभागायुक्त को कराया अवगत संभाग आयुक्त ने सीहोर के विधि महाविद्यालय, नापलाखेड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माणाधीन भवन तथा शहीद स्थल के विकास कार्यों का किया निरीक्षण संभागायुक्त ने ग्राम सतपिपलिया में देंखी जल संरक्षण गतिविधियां संभागायुक्त ने बैठक आयोजित कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सीहोर, 31 जुलाई, 2025 भोपाल संभाग आयुक्त श्री संजीव सिंह ने सीहोर में विधि महाविद्यालय, नापलाखेड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माणाधीन भवन तथा शहीद स्थल के विकास कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी को तय समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूरे भवन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता और उपयोग की जाने वाली निर्माण सामग्री का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने निर्माण कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। भोपाल संभाग आयुक्त श्री संजीव सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को विभाग द्वारा निर्माण कार्य से संबंधित तय मापदंडों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय-समय पर निर्माण कार्य एवं निर्माण सामग्री का निरीक्षण करने के लिए कहा।

      शहीद स्थल के निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त श्री सिंह ने कहा यह एतिहासिक स्थल पवित्र स्थल के रूप में विकसित होगा और आजादी के लिए कुर्बान होने वाले शहीदों के बारे में आने वाल पी‍ढ़ियों को जानकारी मिलेगी। इस शहीद स्थल पर बने ऑडिटोरियम में देशभक्ति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हो सकेंगे। उन्होंने कलेक्टर श्री बालागुरू के. तथा पीआईयू के कार्यपालन यंत्री से इस स्थल के फर्स्ट फेस का कार्य पूर्ण होने के बाद आगामी प्रस्तावित कार्यों की कार्ययोजना के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

 
संभागायुक्त ने ग्राम सतपिपलिया में देखी जल संरक्षण संबंधी गतिविधियां

      संभागायुक्त श्री संजीव सिंह तथा कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने ग्राम सतपिपलिया में डगवेल रिचार्ज, निर्मल नीर कपिलधारा कूप, सार्वजनिक पौधरोपण तथा खेत तालाब सहित सहित अन्य जल संरक्षण संरचनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त श्री संजीव सिंह को जानकारी दी गई कि इन जल संरक्षण संरचनाओं के माध्यम से जल का संरक्षण किया जा रहा है। इसके साथ इस वहां लगाए गए पेड़ों की सिंचाई में इस जल का उपयोग किया जा रहा है। इससे न सिर्फ जल का संरक्षण हो रहा, बल्कि पर्यावरण का संरक्षण भी हो रहा है। संभागायुक्त श्री सिंह इस संरचना की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की संरचनाओं को अधिक से अधिक प्रोत्साहित किया जाए और इन कार्यों में आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए। ताकि जल संरक्षण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों को वृहद् स्तर पर संचालित किया जा सके। उन्होंने ग्राम गुड़भेला में शासकीय स्कूल का भी निरीक्षण किया और बच्चों से पढ़ाई के बारे में चर्चा की। निरीक्षण के दौरान एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन, एसडीएम श्री तन्मय वर्मा, पीआईयू के कार्यपालन यंत्री श्री कपिल त्यागी, सीहोर जनपद सीईओ श्रीमती नमिता बघेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


 


Post a Comment

0 Comments