महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में अनुसूचित जाति वर्ग की छात्राओं हेतु काउंसलिंग प्रारंभ काउंसलिंग की अंतिम तिथि 14 अगस्त निर्धारित

 

सीहोर, 31 जुलाई, 2025    शासकीय महिला पोलिटेक्निक महाविद्यालय में अनुसूचित जाति वर्ग की छात्राओं छात्राओं के पूर्णतः निःशुल्क है। संस्था में तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रमों कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग ब्रांच एवं मार्डन ऑफिस मैनेजमेंट ब्रांच में द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया उपरांत शेष रही रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिए कॉलेज लेवल काउंसलिंग के लिए ऑनलाईन पंजीयन 18 जून से प्रारंभ हो गये है। संस्था प्राचार्य डीआर वर्मा ने बताया कि कक्षा 10वीं उत्तीर्ण छात्राएँ पंजीयन के उपरांत प्रवेश का पहला अवसर 2 जुलाई 2025 को दिया जायेगा, इसके बाद रिक्त स्थान भरने तक प्रत्येक सप्ताह सोमवार, बुधवार, एवं शुक्रवार को संस्था स्तर पर काउंसलिंग की जावेगी, तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा काउंसलिंग की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2025 तय की गई है। इच्छुक छात्राएँ कार्यालयीन समय में संस्था में उपस्थित होकर प्रवेश संबंधी जानकारी डॉ० स्मिता शर्मा एवं श्री ओपी श्रीवास्तव से प्राप्त कर सकती है।

Post a Comment

0 Comments