स्वच्छता पुरस्कार के नायकों को सम्मान देकर दी बधाई, लक्ष्य रखा नंबर वन में पहुंचने का




सीहोर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में देश में छठवें स्थान एवं प्रदेश में प्रथम स्थान को प्राप्त करने के लिए शहर के लुनियापुरा स्थित एक निजी गार्डन में स्वच्छता पुरस्कार के नायकों को सम्मानित किया गया गया और इस मौके पर आगामी वर्ष 2025-2026 में देश में प्रथम आने का लक्ष्य हासिल करने की अपील की है। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहाकि हम पहले देश भर में बहुत पीछे थे, लेकिन आज प्रदेश में प्रथम स्थान में इस सफलता का श्रेय हमारे स्वच्छता मित्र है और इस उपलब्धि के असली हीरों है। अवार्ड मिलने के बाद एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर, सभी वार्ड के करीब 400 सफाई कर्मचारी, दरोगा, स्वच्छता प्रभारी आदि के मध्य पहुंचकर मिठाई खिलाकर उन्हें सम्मानित किया।

इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने कहाकि इस कार्यक्रम के कोई मुख्य अतिथि है तो वह हमारे नगर पालिका अमले के स्वच्छता मित्र यह पुरस्कार आपकी मेहनत का नतीजा है, आप सबने दिन-रात मेहनत कर शहर को चमकाया है अब हमें मिलकर शहर को चमकाया है, अब हमें मिलकर इसे देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाना है। उन्होंने कहा कि शहर अब केवल पुरस्कार नहीं, बल्कि जन-अभियान और स्वाभिमान का प्रतीक बनाना है। जनता का साथ भी मिल रहा है और अगर यही सहयोग बना रहा तो आने वाले समय में सीहोर नंबर वन पर होगा। स्वच्छता में देश का नगर पालिकाओं में दूसरा स्थान हासिल करने पर सभी अधिकारियों ने फील्ड पर जाकर सफाई कर्मियों का उत्साहवर्धन किया। सभी को मिठाई और शुभकामनाएं दी गईं।

नगर पालिका द्वारा स्वास्थ्य मित्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान नगर पालिका परिषद के अधिकारियों एवं स्वास्थ्य मित्रों का शाल श्रीफल भेंट कर आत्मीय स्वागत-सम्मान किया एवं स्वास्थ्य मित्रों द्वारा हर्षोल्लास देख मन प्रसन्न हुआ। इस अवसर पर पंडित मोहित राम पाठक, गौरव सन्नी महाजन, सीएमओ सुधीर सिंह, चार सौ से अधिक स्वच्छता मित्र, 13 दरोगा, प्रभारी अमित यादव, उप प्रभारी अभिषेक यादव, रेखा बोयत के अलावा स्वास्थ्य सभापति मुकेश मेवाड़ा, उपाध्यक्ष विपिन सास्ता, अर्जुन राठौर, कमलेश कुशवाहा, विजेन्द्र परमार, अजय पाल राजपूत, कमलेश राठौर, दिलीप राठौर, विशाल राठौर, प्रदीप बिजोरिया, मांगीलाल मालवीय, प्रदीप गौतम और लोकेन्द्र वर्मा के अलावा क्षेत्रवासी मौजूद थे।

स्वच्छता केवल बाहरी सफाई तक सीमित नहीं

नगर पालिका सीएमओ सुधीर सिंह ने कहाकि स्वच्छता केवल बाहरी सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मानसिक और आध्यात्मिक स्वच्छता का भी प्रतीक है। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इसका मकसद लोगों में व्यवहार परिवर्तन लाना, स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और समाज में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करना है। घर, मोहल्ले, गांव और शहर को स्वच्छ रखने और इस सामाजिक जिम्मेदारी को निभाने के लिए प्रेरित किया।


Post a Comment

0 Comments