सीहोर, 23 जुलाई 2025 कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार कृषि के अधिकारियों द्वारा जिले में उर्वरकों एवं बीज की कालाबाजारी एवं अवैध स्थानांतरण को रोकने के उद्देश्य से उर्वरक एवं बीज विक्रय केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने सभी एसडीएम एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को आपस में समन्वय कर उर्वरक एवं बीज विक्रय केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए है कि उर्वरक एवं बीज की कालाबाजारी एवं अवैध स्थानांतरण को सख्ती से रोका जाए और ऐसा करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही दुकानों का निरीक्षण कर उपलब्ध उर्वरकों के स्टॉक का पीओएस मशीन से भी मिलान किया जाए, ताकि अनियमितताओं को रोका जा सके।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
0 Comments