सीहोर। शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निशांत वर्मा के नेतृत्व में महामहीम राष्ट्रपति के नाम कलेक्ट्रोरेट कार्यलय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर निशांत वर्मा ने कहा कि सीहोर जिले में कुछ प्राईवेट कंपनियो द्वारा शासन की बिना अनुमति से स्मार्ट मीटर जबरजस्ती घरो में लगाये जा रहे है, जो कि व्यक्ति की लोकतांत्रिक अधिकारो के प्रतिकूल है। उक्त स्मार्ट मीटरों का देश के नागरिकों द्वारा पुरजोर विरोध किया जा रहा है, क्योंकि यह स्मार्ट मीटर खपत से अधिक बिल दे रहे हैं। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने भी इस प्रकार के स्मार्ट मीटर की अनिवार्यता को समाप्त कर निर्णय दिया है कि जब तक उचित उपभोक्ता सुरक्षा, बिलिंग पादर्शिता और त्रुटिसुधार तंत्र लागू ना हो जाते तब तक इनकी अनिवार्यता समाप्त की जाये। निशांत वर्मा ने ज्ञापन के माध्यम से महामहीम राज्यपाल से मांग की गई है कि उक्त मामले को संज्ञान लेते हुए मध्यप्रदेश में भी इस प्रकार के स्मार्ट मीटर की अनिवार्यता को समाप्त की जावे। संगठन प्रभारी राजाराम बड़े भाई ने ज्ञापन का वाचन किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. बलवीर तोमर, संगठन मंत्री गणेश तिवारी, सीताराम भारती, डॉ. अनीस खान, विवेक राठौर, मुकेश राठौर, मांगीलाल टिमरई, के.के.रिछारिया, भगत सिंह तोमर, तुलसी राजकुमार राठौर, चिनु ठाकुर, अशरफ अली, कपिल गौर, कमलेश चाण्डक, विवेक टाँक, राजु कौशल, शेखर कौशल, बबलु कौशल, कार्तिक, विनोद दुबे, आर्यन, मयंक, लखन, राम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
0 Comments