सीहोर। मंगलवार, 29 जुलाई 2025 को आर. ए. के. कृषि महाविद्यालय, सीहोर के राष्ट्रीय कैडेट कॉर्प्स (एन.सी.सी.) इकाईके प्रथम वर्ष के छात्रों का नामांकन प्रक्रियाभोपाल से आए पी. आई. स्टाफहवलदार रेवन कुमार तथा हवलदार सुनील कुमार के द्वारा पूर्ण की गई व इस प्रक्रिया के सुचारू रूप से पूर्ण होने के लिए सूबेदार मेजर सुरेन्द्र सिंह व कम्पनी हवलदार मेजर राम निवास भी उपस्थित रहे इस प्रक्रिया में कृषि महाविद्यालय के राष्ट्रीय कैडेट कॉर्प्स (एन.सी.सी.) इकाईमें चयन के लिए 18 एस. डी. कैडेट्स व 11 एस. डब्लू. कैडेट्स ने भाग लिया तथा एस. डी. कैडेट्स व एस. डब्लू. कैडेट्स की सिलेक्शन प्रकक्रिया संपन्न की गई । इस प्रकक्रिया में एस. डी. कैडेट्सव एस. डब्लू. कैडेट्स के फिजिकल व रिटर्न टेस्ट लिया गया ।
फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया के दौरान ही कर्नल. मनीष दुबे (कार्यवाहक कमान अधिकारी) का आगमन हुआ और उनके द्वारा कैडेट्स को एन.सी.सी के लिए प्रोत्साहित व एन.सी.सी में भविष्य की संभावनाओ से अवगत कराया गया साथ ही साथ आर. ए. के. कृषि महाविद्यालय, सीहोर के राष्ट्रीय कैडेट कॉर्प्स (एन.सी.सी.) इकाईका भ्रमण ए.एन.ओ. लेफ्टीनेंट ए. के. चौधरी के साथ किया व महाविद्यालय की एन.सी.सी. के पूर्व में किये गये कार्यो की प्रशंसा की गई व भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी । इस प्रक्रिया के दौरान महाविद्यालय के डॉ. एस. सी. गुप्ता (कार्यवाहक अधिष्ठाता), डॉ. सचिन बालपांडे (सहायक प्राध्यापक) व डॉ. बबिता बघेल (सहायक प्राध्यापक) भी उपस्थित रहे ।
0 Comments