सीहोर, 29 जुलाई, 2025 कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार नगर पालिका सीहोर के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा सीहोर स्थित जर्जर मकानों की पहचान कर उन्हें खाली कराया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा उन सभी भवनों को खाली कराया जा रहा है जो आबादी वाले क्षेत्रों में स्थित हैं और जिनके बारिश के दौरान गिरने की आशंका से जान-माल को खतरा हो सकता है।
कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। उन्होंने कहा है कि समय रहते जर्जर भवनों को खाली कराने और सुरक्षित स्थानों पर लोगों को भेजने की व्यवस्था की जाए, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। इसके साथ ही कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने आमजन से भी अपील की है कि वे स्वयं भी सतर्क रहें और ऐसे भवनों में निवास करने से बचें जो जर्जर स्थिती में हैं।
0 Comments