सेवानिवृत्ति के उपरांत शासकीय सेवकों को दफ्तरों के चक्कर लगाए बिना मिलें सभी स्वत्वों के लाभ - अपर कलेक्टर श्री सिंह अपर कलेक्टर ने की लंबित पेंशन प्रकरणों की गहन समीक्षा

 



सीहोर, 30 जुलाई, 2025    कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लंबित पेशन प्रकरणों की समीक्षा के दौरान अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह ने कहा कि कार्यालय प्रमुख और डीडीओ की उदासीनता एवं स्थापना शाखा प्रभारी कर्मचारी की लापरवाही के कारण सेवानिवृत्ति के उपरांत शासकीय सेवकों को पेंशन और अन्य स्वत्वों के भुगतान लंबित पड़े रहते हैं और कर्मचारियों को दफ्तरों के अनावश्यक चक्कर लगाने पड़ते हैं।   

 अपर कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी डीडीओ लंबित सभी पेंशन प्रकरणों को शीघ्र जिला पेंशन कार्यालय भेजना सुनिश्चित करें। आगामी 06 माहों में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के प्रकरण भी अभी से तैयार करा लें और चेक लिस्ट के अनुसार जहां कहीं भी कमी है, उसे अभी ठीक करा लें। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों और आहरण संवितरण अधिकारियों की बैठक लेकर जिले के विभिन्न विभागों के एक-एक लंबित पेंशन प्रकरणों की गहन समीक्षा की। अपर कलेक्टर श्री सिंह ने सभी विभागों को अपने एम्पलाई का डेटाबेस जिसमें नाम की स्पेलिंग, जन्मतिथि, नियुक्ति तिथि, नॉमिनेशन आदि अपडेट कर इस संबंध में सर्टीफिकेट देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसके बाद डेटा बेस में अंतर होने पर यदि कोई पेंशन प्रकरण अनावश्यक लंबित रहा तो संबंधित विभाग प्रमुख अथवा डीडीओ की जवाबदारी तय की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments