प्रोत्साहन राशि से लिया लैपटॉप ऑनलाइन शिक्षा के लिए बना मददगार लैपटॉप वितरण योजना के तहत मेधावी छात्र हितिश दुबे को मिली 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि


सीहोर, 30 जुलाई, 2025   प्रदेश सरकार द्वारा नागरिकों के कल्याण के साथ ही विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रोत्साहित करने के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। निशुल्क लैपटॉप वितरण योजना भी प्रदेश सरकार की उन्हीं योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए सरकार द्वारा 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। प्रदेश सरकार की इस योजना का उद्देश्य मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना और डिजिटल युग में उनकी पढ़ाई को तकनीकी सहायता प्रदान करना है।

   सीहोर निवासी छात्र हितिश दुबे भी उन मेधावी विद्यार्थियों में से एक जिन्हें मेधावी छात्र लैपटॉप वितरण योजना के तहत 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। इस राशि से हितिश ने अपने लिए एक अत्याधुनिक लैपटॉप खरीदा है, जो न केवल उनकी आगे की पढ़ाई में सहायक बन रहा है, बल्कि उनके करियर के सपनों को भी नई दिशा देने का माध्यम बन रहा है। मेधावी छात्र हितिश दुबे ने हाल ही में कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में 94.08 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले की मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

छात्र हितिश ने बताया कि वह स्नातक पास करके यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस ऑफिसर बनना चाहते हैं। हितिश कहते हैं कि सरकार की इस योजना से लैपटॉप के लिए मुझे जो सहायता मिली, उससे मैं अपने सपनों को साकार करने में और मजबूत हुआ हूं। छात्र हितिश ने बताया कि वे अपनी शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में शैक्षणिक योगदान भी दे रहे हैं। वे अनेक सामाजिक शैक्षणिक गतिविधियों जैसे जागरूकता कार्यक्रम, व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम, ऑफिस विजिट, बच्चों को निशुल्क इंग्लिश सिखाना सहित अनेक शैक्षणिक गतिविधियों में सहभागिता कर अपना योगदान दे रहे हैं।

हितिश के पिता श्री राजेश दुबे एवं माता श्रीमती संगीता दुबे बताते हैं कि हमे हमारे बेटे से हमेशा यह उम्मीद थी वह अच्छे अंक लाकर हमारा नाम रोशन करेगा, जो उसने कर दिखाया। सरकार की सहायता राशि से लैपटॉप मिलने के बाद अब वह अपनी आगे की पढ़ाई और अधिक बेहतर तरीके से कर पा रहा है और हमें विश्वास है कि वह अपने सपनों को साकार करेगा। इस योजना के लिए छात्र हितिश दुबे और उनके माता-पिता ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं प्रदेश सरकार का धन्यवाद दिया है।

Post a Comment

0 Comments