नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से जलमग्नीय पुल-पुलियों पर बंद किया गया आवागमन कलेक्टर ने जलमग्नीय पुल-पुलिया पार नही करने की नागरिकों से की अपील



सीहोर, 29 जुलाई, 2025    कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार जलमग्नीय पुल-पुलियों तथा रपटों पर पानी होने की स्थिति में बैरिकेड्स लगाकर इन मार्गों को बंद कर दिया गया है तथा यहां कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ये कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं और पुल-पुलियों पर पानी होने की स्थिति में नागरिकों को इन्हें पार करने से रोक रहे हैं, ताकि संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि प्रत्येक नागरिक के जीवन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए पुल-पुलियों पर बाढ़ का पानी होने की स्थिती में बेरिकैड्स लगाए जाएं और नागरिकों को इन्हें पार करने से रोका जाए तथा सुरक्षित मार्गों से आवागमन संचालित कराया जाए, ताकि दुर्घटनाएं न हों।

पुल-पुलिया, रपटों, नदी-नाले पार नहीं करने की अपील

 कलेक्टर श्री बालागुरु के. ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि लगातार हो रही वर्षा के कारण जिन पुल, पुलिया, रपटों के ऊपर पर पानी बह रहा हो, उन्हें पार नहीं करें। उन्होंने नागरिकों से यह भी अपील की है कि बहुत आवश्यक होने पर ही बाहर जाये तथा उन मार्गों से नहीं जाएं जिनपर नदी-नालों पर बने पुलों के ऊपर पानी होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से बंद किया गया है। आवश्यक होने पर आवागमन के लिए सुरक्षित मार्गों का उपयोग करें।

Post a Comment

0 Comments