सीहोर। रोटरी क्लब और इनरव्हील क्लब के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान जागरूकता शिविर का आयोजन शहर के तहसील चौराहा स्थित कार्यालय में जिला अस्पताल के सहयोग से किया गया। रोटरी क्लब का यह शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला सत्र न्यायाधीश डीजे सतीश चंद्र आर्य के मुख्य अतिथि के रूप में आयोजन की शुरूआत की गई थी। इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष मधुर विजयवर्गीय और इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष नेहा विजयवर्गीय ने यहां पर आए अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर वक्ताओं ने यहां पर आने वाले युवाओं और रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए कहाकि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।
मंगलवार को आयोजित इस भव्य रक्तदान केन्द्र में करीब 92 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। वहीं इस मौके पर लगातार चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत डॉक्टरों का सम्मान किया गया। इस मौके पर जिला अस्पाताल में पदस्थ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बीके चतुर्वेदी, डॉ. आनंद शर्मा, डॉ. कैलाश अग्रवाल, डॉ. गौरव ताम्रकार, आशुतोष शर्मा, एसआर गट्टानी और उमेश सक्सेना आदि शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डीजे सतीशचंद्र आर्य के अलावा जिला अदालत के आधा दर्जन से अधिक जजों के अलावा सचिव कपिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विपुल चांडक, वाइस चेयरमैन अजय जैन, सहायक सचिव विपनेश जोशी, ब्लड डोनेशन चेयरमैन प्रणय साबू के अलावा रोटरी क्लब और इनरव्हील क्लब के पदाधिकारी और सदस्य शामिल थे। भव्य समारोह में सभी सामाजिक संगठन, समाजों के पदाधिकारियों के अलावा क्षेत्रवासियों ने इस पुनित कार्य में सहयोग किया।
रोटरी क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष मधुर विजयवर्गीय ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल की शुरूआत सेवा के कार्य से की इस आज तक के सभी शिविर को सफल बनाने में सबसे बड़ा योगदान रक्तदाताओं को जाता है। जिन्होंने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान कर हमेशा वक्त बेवक्त रक्त के जरूरतमंद मरीजों को दिया जाता है। रक्तदान शिविर में शामिल ब्लड बैंक के डॉ. सुधीर, प्रदीप जायसवाल, अंबर नारंग, गोपाल राठौर, प्रियंका रघुवंशी, गायत्री मेवाड़ा, संजय पुष्पद, आदित्य, अंशु आर्य, जितेन्द्र डाबरिया आदि शामिल थे।


0 Comments