सीहोर, 01 जुलाई, 2025 युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 08 जुलाई 2025 को सीहोर स्थित शासकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक रोजगार स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जाएगा।
इस रोजगार मेले में रोजगार विभाग द्वारा स्थानीय प्रदेश एवं अन्य राज्यों की कंपनियों को आमंत्रित कर युवाओं को रोजगार प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के माध्यम से स्वरोजगार विभागों के स्वरोजगार प्राप्त हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा तथा नये प्रकरण तैयार किये जायेंगे। रोजगार मेले में आईटीआई विभाग द्वारा युवाओं को अप्रेन्टिसशिप के लिए चयन किया जाएगा। इच्छुक आवेदक अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित दिनांक एवं समय पर रोजगार मेले में उपस्थित हो सकते हैं।
0 Comments