सीहोर । आज खेल एवं युवा कल्याण विभाग सीहोर ने भोपाल से आई नव नियुक्त खेल अधिकारी रुबिका दीवान ने प्रभार संभाला । नवयुक्त अधिकारी का स्वागत करने सीहोर हॉकी संग के पदाधिकारी खिलाड़ी एवं कोचों ने खेल विभाग कार्यालय सीहोर पहुंचे और रुबिका मैडम को सीहोर में चल रही हॉकी की मेहनत से अवगत कराया हॉकी संघ के पद अधिकारियों में डॉ अनीस खान संरक्षण मास्टर गेम एसोसिएशन राजा राम बड़े भाई पूर्व ओलंपिक हॉकी कोच राशुल सिद्दीकी , अफ़्सा सिद्दीकी ,हॉकी संघ के अध्यक्ष राजीव गुजराती पहुंचे । खिलाड़ियों में राज्यस्तरीय खिलाड़ी आयुषी मेवाड़ा , साक्षी सूर्यवंशी , अरीशा सिद्दीकी , किरण, मुस्कान, मानवी , त्रिवेणी , राशि , श्रावस्ती सूर्यवंशी । राज्यस्तर बालक नरेश मीना , हर्षित पुरबिया , लक्की रैकवार , कृष्ण वैभव सिंह सिसोदिया , आदित्य , रिजवान , आकाश , तनिष्क आदि खिलाड़ी उपस्थित थे ।


0 Comments