सीहोर। सीहोर के प्राचीन गणेश मंदिर में एक व्यक्ति द्वारा पुजारी को धमकाने और हत्यार लेकर मंदिर प्रांगण में जान से मारने की धमकी देने ओर अड़ी बाजी करने वाले मामले में पीडि़त परिवार द्वारा सकल हिन्दू समाज की मीटिंग बुला कर न्याय की मांग की है। पीडि़त परिवार से नगर पुरोहित चिंतामण गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी पृथ्वी बल्लभ दुबे का कहना है अपराधी के विरुद्ध उचित कानून कारवाही नहीं की गई है। जमानती धाराओं में केस दर्ज किया गया है जबकि अपराधी मंदिर प्रांगण में जान से मारने के इरादे से आया था और वीडियो में उसके द्वारा किया कृत सीधे ओर साफ दिख रहा है। ये हमला हम पर नहीं सकल सनातन पर हुआ है। आज देश मे पुजारी जो धर्म के लिए सदैव तत्पर रहता है वो सुरक्षित नहीं है तो कौन सुरक्षित रहेगा।
पृथ्वी बल्लभ दुबे ने आगे कहा की मैंने अपना पूरा जीवन गणेश जी की सेवा में रहते हुए इस नगर के हर वर्ग के लिए सदैव मंगल कामनाएं की है।
मैने पूरी उम्र शहर के सभी जाति वर्ग के लोगों के लिए अपना जीवन समर्पित किया है। आज मैं आप सभी से इस विकट परिस्थित में निवेदन करता हु कि मेरा सहयोग करे उन्होंने सकल हिन्दू समाज से निवेदन किया है की मंगलवार प्रात 11 बजे सर्व ब्राह्मण समाज की धर्मशाला पर एक साथ एकत्रित होकर कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए उपस्थित होवे। पीडि़त परिवार सकल हिन्दू समाज को साथ लेकर अब मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देगा।
0 Comments